पटना में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने शख्स को कुचला... सड़क पर बिखरे शव के टुकड़े; मची चीख-पुकार

Tuesday, Sep 16, 2025-12:28 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र स्थित कर्णपुरा गांव के पास स्टेट हाईवे (SH-131) की है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह राज्य मार्ग (SH-131) पर एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। शव के टुकड़े हाईवे पर बिखर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static