सारण में दर्दनाक हादसा...युवक को यूं खींच ले गई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Sunday, Sep 14, 2025-02:06 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में खुले नाले में गिर कर एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया विनोद प्रसाद (31) बस पकड़ने के लिए मुख्य सड़क से जाने के दौरान हंसराजपुर गांव के समीप खुले हुए नाले में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाला से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।