सारण में दर्दनाक हादसा, शौच करने गए शख्स को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Wednesday, Sep 17, 2025-02:21 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर में एक व्यक्ति की नदी में डूबकर मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रसीदपुर गांव निवासी रमेश साह (40) शौच करने के बाद नदी में हाथ-पैर धोने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने रमेश को डूबता देखकर उसे नदी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static