बेटी से मिलकर घर लौट रहा था शख्य, भयानक सड़क हादसे में हो गई मौत...परिवार में मचा कोहराम
Monday, Sep 15, 2025-01:57 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सिवान जिले के एम एच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी साजन यादव रविवार की देर शाम को रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल नवादा गांव में अपनी पुत्री से मिलकर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित हाईवा ने उसकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार करने के बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।