Chhapra News: 25 वर्षीय युवक की रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी, दो दिन पहले ससुराल आया हुआ था रंजीत साह
Sunday, Sep 21, 2025-05:37 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र में अपने ससुराल पहुंचे एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी भागेरन साह का पुत्र रंजीत कुमार साह (25) दो दिन पहले अपने ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव आया हुआ था, जहां उसकी मौत संदेहात्मक स्थिति में हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।