घर में घुसकर 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या...इलाके में दहशत; पारिवारिक विवाद बना वजह।। Lakhisarai Crime News
Wednesday, Sep 10, 2025-01:27 PM (IST)

Lakhisarai Crime News: बिहार के लखीसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पारिवारिक विवाद में 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के क्यूल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखोचक गांव का है। मृतक की पहचान छोटू कुमार (22 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम कुछ हमलावर छोटू के घर में घुसे और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद नजदीक से गोली मार दी। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई युवक की भाभी को भी अपराधियों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल महिला को जमुई रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटू दो बच्चों का पिता था।