बिहार में 65 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या! खेत से इस हालत में मिला शव, तेजाब डालकर जलाने का प्रयास
Friday, Sep 26, 2025-10:46 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक महिला का शव खेत से बरामद किया है। महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर छतौनी वार्ड-05 में खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रामजस राम की पत्नी चम्पा देवी के रूप में हुई है। चम्पा देवी मंगलवार रात से लापता थी।
मृतका के पति रामजस राम ने आरोप लगाया कि किसी ने पत्नी को घर से बहला-फुसलाकर ले जाकर हत्या कर दी और फिर तेज़ाब डालकर शव को खेत में फेंक दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।