सारण में शिक्षक की बेरहमी से हत्या! 5 सितंबर को ट्यूशन पढ़ाने घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे; अब नदी में मिली....

Saturday, Sep 13, 2025-04:44 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र से पिछले सप्ताह रहस्यमय ढंग से गायब निजी शिक्षक कमल चौधरी की साइकिल आज शनिवार को डुमाईगढ गांव में नदी से पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि निजी शिक्षक कमल चौधरी बीते पांच सितंबर को ट्यूशन पढ़ाने घर से निकले थे, जिसके बाद वे वापस अपने घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन करने के बाद मांझी थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आज शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में एक साइकिल देख कर इसकी सूचना थाना पुलिस और कमल चौधरी के परिजनों को दी।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल की पहचान कमल चौधरी के परिजनों से कराने के बाद ऐसी आशंका जताई है कि किसी अपराधी ने कमल चौधरी की हत्या करने के बाद शव और साइकिल को नदी में फेंक दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static