पटना में रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला किशोर-किशोरी का शव, सिर, गर्दन व पैर मिले अलग-अलग; हत्या की आशंका
Friday, Sep 12, 2025-02:44 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां रेलवे ट्रैक पर 6 दिनों से लापता किशोर-किशोरी का शव बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शवों को ट्रेन की पटरियों पर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान नाबालिग लड़की लवली कुमारी और लड़का सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में हुई है। दोनों 6 दिनों से लापता थे। लड़की के परिजनों द्वारा 7 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। वहीं आज दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किए गए। पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हाल में शव पड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के शव के 6 टुकड़े मिले हैं। सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग बिखरे पड़े थे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।