महिला ने खाने में मिलाया जहर..और पति-ससुर को दिया मार, देवर की हालत गंभीर; खौफनाक वारदात से दहला रोहतास
Thursday, Sep 18, 2025-12:40 PM (IST)

Rohtas News: बिहार के रोहतास से एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात की खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां एक महिला ने अपनी परिवार के तीन लोगों को खाने में जहर मिलाकर दिया। जिस वजह से पति और ससुर की जान चली गई और देवर की स्थिति गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अगरेर की है। मृतकों की पहचान आरोपी महिला के पति विशाल चौधरी और ससुर बेचन चौधरी के रूप में हुई है। वहीं देवर विकास कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने मानवता को शर्मसार करते हुए बेरहम होकर अपने परिवारिक सदस्यों को खाने में जहर मिलाकर दिया। वहीं महिला की इस हरकत से पति और ससुर की जान चली गई जबकि देवर अस्पताल में भर्ती है। हालांकि वारदात के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही है कि महिला परिवारिक कलह के चलते अवसाद में थी, इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।