बिहार में ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, मरीज का इलाज कर लौट रहे थे घर...बदमाशों ने चाकू से गोद डाला, फिर बांध के पास फेंका शव

Friday, Sep 26, 2025-11:58 AM (IST)

Sheohar Crime News: बिहार में शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बेलहिया वार्ड संख्या 08 निवासी और ग्रामीण चिकित्सक विजय कुमार उर्फ योगेन्द्र शाह (50) गुरुवार की रात महादेवा में किसी का इलाज करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान खोरठा बाजार और बेलहिया के बीच अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर शव को बागमती बांध के नीचे फेंक दिया। इतना ही नहीं, अपराधियों ने चिकित्सक की साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर बांध के पास फेंक दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static