सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने ईंट-पत्थर से किया हमला; नालंदा में दिल दहलाने वाली वारदात

Friday, Sep 19, 2025-12:20 PM (IST)

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में सनसनी दहशत का माहौल है। 

दरअसल, घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बुजुर्ग की बालेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बालेश्वर प्रसाद रात में केवाय पुल के पास सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static