चबूतरे पर सो रहे दिव्यांग युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या...इलाके में दहशत; बहन के ससुराल में रह रहा था जीतलाल
Saturday, Sep 13, 2025-01:54 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर अज्ञात बदमाशों ने चबूतरे पर सो रहे दिव्यांग युवक को ईंट-पत्थर से कुचलकर मार डाला। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अपनी बहन के ससुराल में रह रहा था जीतलाल राय
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवराखन टोला, टाटा कॉलोनी गांव में स्थित चबूतरे की है। मृतक युवक की पहचान शेरपुर ब्रह्मचारी निवासी संतलाल के पुत्र जीतलाल राय (40) के रूप में हुई है। जीतलाल राय अपनी बहन के ससुराल में जीवराखन टोला में रह रहा था। बताया जा रहा है कि जीतलाल राय रोज की तरह गांव के बाहर देवी स्थान स्थित चबूतरे पर सोया हुआ था, तभी अज्ञात बदमाश वहां पर आए और ईंट-पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। शनिवार की अहले सुबह जब लोग मंदिर की तरफ गए तो उन्होंने युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।