शर्मनाक! महज 5 रुपए के लिए इंसानियत की सभी हदें पार, बटखरे से हमला कर सब्जी वाले की ले ली जान; जहानाबाद से दिल दहलाने वाली वारदात
Thursday, Sep 18, 2025-11:01 AM (IST)

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है, जहां महज 5 रुपए के लिए सब्जी विक्रेता की जान ले ली गई। वहीं इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर जमकर बवाल काटा और जल्दी से जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात जहानाबाद के काको बाजार की है। मृतक शख्स की पहचान 70 वर्षीय मौसिन आलम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मौसिन आलम के पोते शमशाद ने बताया कि नगर पंचायत के चुंगी वसूलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल ने सब्जी विक्रेता से 20 रुपये की मांग की। मोसिन ने 15 रुपये देकर 5 रुपये बाद में देने की बात कही। इसी बात पर विक्की पटेल आक्रोश में आ गया और सब्जी तोलने वाले बटखारे को उठाकर मोसिन के सीने पर जोर से मार दिया। जिससे मौसिन आलम जमीन पर बेहोश होकर जमीन पर गिया और दोबारा होश में नहीं आ सका। वहीं मौसिन आलम की जान चली गई। आरोपित विक्की पटेल वहां से भाग निकला। इधर इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने मौसिन आलम की मृतक देह को एनएच-33 पर रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर रोष प्रदर्शन किया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।