मधेपुरा में दर्दनाक हादसा: 5 वर्षीय बच्चे को यूं खींच ले गई मौत; दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था ''किस्मत कुमार''
Monday, Sep 15, 2025-10:20 AM (IST)

Madhepura News: बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाके चिरौरी के पास तालाब में नहाने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मृतक बालक का शव तालाब से बाहर निकाला गया।
मृतक बालक की पहचान ग्राम पंचायत चिरौरी गोठ बस्ती निवासी शंकर पासवान के पांच वर्षीय पुत्र किस्मत कुमार के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि रविवार शाम करीब 4 बजे किस्मत अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया। तभी गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद डूबने की जानकारी उनके साथ पानी में स्नान कर रहे दोस्तों ने परिजनों को दी। परिजनों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक के परिजनों ने बताया कि इस तालाब में पहले भी डूबने से कई बच्चों की मौत हुई है।