Bihar: साइबर थाना को मिली सफलता, Online Fraud का केस सुलझाया; ठगी में गंवाए लाखों रुपए पीड़ित को दिलाए वापस
Wednesday, Sep 10, 2025-03:58 PM (IST)

Bihar News: बिहार में कैमूर जिले के साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी से सात लाख, 50 हजार रुपये गंवा चुके एक युवक को सफलतापूर्वक समूची राशि वापस करवा दी है। मामला साइबर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालापुर, कुदरा निवासी सुनील कुमार के पुत्र शशि कुमार का है। इनके खाते से साइबर ठगों ने सात लाख, 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल ली थी।
आवेदक की लिखित शिकायत पर साइबर थाना, कैमूर ने त्वरित जांच- पड़ताल करते हुये बैंक और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से समूची राशि को आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस करवा दिया। थाना की ओर से इस कारर्वाई को कुछ ही दिनों में अंजाम दिया गया, जिससे न केवल पीड़ति को राहत मिली, बल्कि आम नागरिकों में भी भरोसा बढ़ा है कि साइबर अपराध के मामलों में अब पुलिस प्रभावी कारर्वाई कर रही है।