13 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या...पिता को निशाना बनाने आए थे बदमाश, बेटी को लगी गोली; मधेपुरा में खौफनाक वारदात

Saturday, Sep 20, 2025-12:21 PM (IST)

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने टाइल्स व्यवसायी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र की है। मृतका का पहचान टाइल्स व्यवसायी निरंजन साह की 13 वर्षीय बेटी पार्वती कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह निरंजन साह अपनी दुकान पर थे, तभी अपराधी मोटर खरीदने के बहाने वहां पर आए और  उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। निशाना निरंजन साह पर था, लेकिन गोली उनके बगल में खड़ी बेटी को लग गईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।  

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से इलाके में आक्रोश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static