समस्तीपुर में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर, रास्ते में बदमाशों ने बरसाई गोलियां
Thursday, Sep 25, 2025-01:18 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के पिरोना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (30) बुधवार की रात सीही चौक स्थित अपनी जेनरल स्टोर दुकान को बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरानअहिलवार सीही गांव में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।