समस्तीपुर में दिनदहाड़े बड़ा कांड! बैंक जा रहे थे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, रास्ते में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिए 7 लाख रूपए

Thursday, Sep 25, 2025-12:33 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार मे समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से करीब सात लाख रुपये लूट लिए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सरोजनी गली स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी करीब सात लाख रुपये लेकर शहर के एक बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे रुपये लूट लिए।

सूत्रों ने बताया कि रूपए लूटने के बाद शहर के इस व्यस्ततम बाजार से अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static