STF और कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता : 2 लाख की लूट का खुलासा, पूरी राशि बरामद
Monday, Sep 22, 2025-06:00 PM (IST)

पटना:किशनगंज जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को हुई 2 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। बिहार STF की विशेष टीम ने कटिहार पुलिस के सहयोग से इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधी अशोक सिंह के घर से लूटी गई पूरी राशि बरामद की है।
ऐसे हुआ था लूट कांड
पीड़ित मोहम्मद मोजिबुर रहमान ने 18 सितंबर को SBI बैंक से ₹2,00,000 निकाले थे। दवा खरीदने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर थैले में रखा पूरा पैसा लूट लिया और फरार हो गए।
STF और जिला पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिशनपुर थाना कांड संख्या 41/25, धारा 303 (2)/3(5) बीएनएस के तहत जांच शुरू की। STF और कटिहार पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी अपराधी अशोक सिंह (पिता– इमो सिंह) के घर से ₹2 लाख की पूरी राशि बरामद कर ली।
अपराधी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। STF की इस सफलता से क्षेत्र में लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।