भोजपुर पुलिस की बड़ी सफलता: शाहपुर से AK-47 समेत भारी हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
Saturday, Sep 13, 2025-05:27 PM (IST)

आरा (भोजपुर):भोजपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एसटीएफ बिहार पटना और शाहपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शाहपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी में एक लोडेड AK-47 राइफल, दो देशी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा, एक देशी थार्नेट, एक नाली बंदूक, कुल 76 जिंदा कारतूस, पांच मैग्जीन और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और शाहपुर थाना की टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने शाहपुर वार्ड संख्या 05 निवासी पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय के घर से लोडेड AK-47, एक पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस, चार मैग्जीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं शाहपुर वार्ड संख्या 10 निवासी अंकित कुमार के घर से एक देशी पिस्टल (लोडेड छह कारतूस), एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा, एक देशी थार्नेट, एक नाली बंदूक, 35 कारतूस और दो मोबाइल फोन मिले। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार पंकज राय की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है, जबकि दूसरा आरोपी अंकित कुमार महज 19 साल का है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई को जिले की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अन्य आपराधिक कड़ियों की भी तलाश की जा रही है।
भोजपुर पुलिस की इस कामयाबी से यह साफ हो गया है कि जिले में अवैध हथियारों के कारोबार और अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है। इस कार्रवाई से अपराध जगत में खौफ पैदा होना तय माना जा रहा है।