बेगूसराय में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीओ और डाटा ऑपरेटर 2 लाख घूस लेते रंगे हाथ काबू; मचा हड़कंप
Wednesday, Sep 10, 2025-11:00 AM (IST)

बेगूसराय: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंचलाधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, डंडारी प्रखंड के बांक गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि सीओ राजीव कुमार ने जमीन से जुड़े किसी मामला का निपटारा करने के एवज में 3 लाख रूपए रिश्वत की मांग की। बाद में डील 2 लाख में तय हुई थी। ब्यूरो द्वारा परिवाद की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में राजीव कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। उसके बाद बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाया।
वहीं निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की दोपहर को डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार और सीओ राजीव कुमार को 2 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया।