Bihar Police और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: भोजपुर में AK-47 सहित कई अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Sep 13, 2025-01:42 PM (IST)

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते शाहपुर थाना क्षेत्र में कई ठिकानों पर दबिश डाली, जहां से एके-47 राइफल, पिस्टल, कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 6 में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों सहित भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से 1 एके-47 राइफल,  बंदूक,  पिस्टल,  देशी कट्टा, रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए। 

पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए हैं और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static