एक लाख का इनामी बदमाश राजा शाह गिरफ्तार, पांच आपराधिक मामलों में था वांछित... STF ने समस्तीपुर में दबोचा
Tuesday, Sep 16, 2025-06:35 PM (IST)

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजा कुमार उर्फ राजा शाह के रूप में हुई है, जो 'कर्मवीर गैंग' का सक्रिय सदस्य है। उस पर लूट और डकैती सहित कम से कम पांच आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि राजा कुमार कुख्यात रिलायंस ज्वेलरी लूट कांड में भी शामिल था।
पुलिस ने बताया कि वहीं एक अन्य कार्रवाई में सोमवार को एसटीएफ ने मधुबनी जिले से रामभरोसी यादव नामक एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल से नशीले पदार्थों की तस्करी कर मधुबनी जिले में बेचता था।