STF और बिहार पुलिस की बड़ी सफलता : 25 हजार का इनामी अपराधी अवधेश सहनी गिरफ्तार

Monday, Sep 22, 2025-05:54 PM (IST)

पटना:बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी अवधेश सहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे औराई थाना क्षेत्र से छापेमारी कर पकड़ा।

अवधेश सहनी, पिता कपिलेश्वर सहनी, ग्राम रामपुर साह शंभूताडीह (थाना औराई, जिला मुजफ्फरपुर) का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कटरा (जजुआर ओपी) थाना कांड संख्या 116/24, दिनांक 05.07.2024, धारा 310 (3) बीएनएस के तहत उसके घर से गिरफ्तार किया।

अपराधों की लंबी सूची

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अवधेश सहनी के खिलाफ मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 5 मामले दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

बिहार STF और जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static