Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, एक लाख का इनामी अपराधी गुड्डु कुमार गिरफ्तार; लंबे समय से चल रहा था फरार

Friday, Sep 19, 2025-08:17 AM (IST)

Bihar Police: बिहार पुलिस ने हत्या और अवैध बालू खनन के कई मामलों में वांछित एक अपराधी को बृहस्पतिवार को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि इस अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी ‘भोजपुर जिले के गुड्डू राय गिरोह का प्रमुख नेता है और जिले के सोन दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए भय का माहौल बनाने में शामिल था।' 

पुलिस ने बताया कि उस पर भोजपुर और सारण जिलों के कई थानों में हत्या, अवैध बालू खनन और पुलिस पर हमला करने के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static