पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नदी थाना क्षेत्र से 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
Sunday, Sep 07, 2025-08:56 PM (IST)

पटना:भारी पुलिस दबाव के बीच आखिरकार पटना पुलिस ने नदी थाना अंतर्गत टॉप टेन इनामी अपराधी को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रितेश कुमार उर्फ लप्पु राय, पिता पन्नु लाल राय उर्फ पन्नालाल राय, निवासी जेठुली, थाना नदी, जिला पटना के रूप में हुई है। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
चार लोगों की हत्या का था आरोप
जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी 2023 को जेठुली गांव में रास्ता अवरोध और पार्किंग विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। आरोपी रितेश कुमार उर्फ लप्पु राय अपने सहयोगियों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचा और उमेश राय एवं उनके परिजनों के साथ ग्राम जेठुली के ही चार लोगों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद नदी थाना कांड संख्या-76/23, दिनांक-20/02/2023, धारा 147, 148, 149, 342, 448, 302, 307, 506 भा.दं.वि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
नदी थाना कांड संख्या-76/23 (चार लोगों की हत्या का मामला)
नदी थाना कांड संख्या-185/24 (हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराएं)
छापेमारी टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम में उप निरीक्षक शरद कुमार, परि.पु.अ.नि विवेक कुमार, सिपाही मनीष मलाकार, विजय कुमार, रंजीत कुमार चौधरी और चालक कमलेश कुमार शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस की इस कामयाबी को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से फरार यह अपराधी इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था।