बिहार पुलिस का समकालीन अभियान: 770 वांछित गिरफ्तार, 67 लाख से ज्यादा फाइन, शराब-हथियार समेत भारी बरामदगी

Thursday, Sep 18, 2025-09:38 PM (IST)

पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्यभर में 14-15 सितंबर को चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सघन अभियान के दौरान पुलिस ने 39,964 वाहनों की जांच की, जिनमें से 5,395 वाहनों पर समन करते हुए कुल ₹67,89,600 जुर्माना वसूला गया।

पुलिस ने कार्रवाई में 770 वांछित अपराधियों और 395 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, अवैध शराब, नशे के पदार्थ, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान की बड़ी खेप बरामद की गई।

 बड़ी बरामदगियाँ और कार्रवाई

  • देसी शराब – 6,581.88 लीटर
  • विदेशी शराब – 8,280.505 लीटर
  • जावा महुआ – 5,100 लीटर
  • आर्म्स – 26
  • कारतूस – 146
  • नशे का सामान: स्मैक 369.16 ग्राम, चरस 500 ग्राम, गांजा 10.942 किलो
  • मोबाइल – 31, ATM कार्ड – 38, सिम कार्ड – 3
  • नगद राशि – ₹2,40,630
  • सोने के आभूषण – चेन, अंगूठी, कानबाली, मांगटीका समेत कई जेवरात

पुलिस ने 114 वाहनों को जब्त भी किया और शराब की अवैध भट्ठी ध्वस्त की। इसके अलावा 21 लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया।

इन जिलों में मिली बड़ी सफलता

पटना, नालंदा, गया, भोजपुर, बक्सर, भागलपुर, नवगछिया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, सुपौल, कटिहार और सहरसा में पुलिस ने हथियार बरामद किए।

पुलिस का सख्त संदेश

बिहार पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static