Bihar Police का बड़ा एक्शन! मोतिहारी में अवैध हथियारों के जखीरे का किया भंडाफोड़,1 महिला अपराधकर्मी गिरफ्तार
Monday, Sep 08, 2025-10:35 AM (IST)

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने अवैध ढंग से भारी मात्रा में इकठ्ठा कर रखे गए हथियारों का भंडाफोड़ किया। साथ ही पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को पूर्वी चंपारण जिले के रामगढवा थानांतर्गत सूचना मिली थी कि हृदय यादव ने अपने मोतिहारी के घर में भारी मात्रा में हथियार जमा करके रखे हुए है। पुलिस ने उक्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए हृदय यादव के घर में छापेमारी करते हुए 1 पिस्टल, 02 मैगजीन, 01 देशी कट्टा, 01 एकनली बंदूक बरामद की। साथ ही पुलिस ने 1 महिला अपराधकर्मी लालमुनी देवी को गिरफ्तार किया।
वहीं अभियुक्त हृदय यादव छापेमारी दल को आते देख मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस संबंधी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Police का बड़ा खुलासा: अपहरण, हत्या और फिरौती कांड का SIT ने किया पर्दाफाश, 05 अपराधी गिरफ्तार
