अवैध बालू खनन और रंगदारी गिरोह पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 अपराधी गिरफ्तार – हथियार और कारतूस बरामद
Monday, Sep 08, 2025-08:37 PM (IST)

पटना:पटना पुलिस ने अवैध बालू खनन और रंगदारी मांगने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
हथियारों के बल पर चला रहे थे खनन और रंगदारी
सूचना मिली थी कि अनिश कुमार और उसके साथियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर अवैध बालू खनन कराया जा रहा था। साथ ही नाविकों से रंगदारी वसूली कर दहशत फैलाया जा रहा था। वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के आदेश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है –
- छोटू कुमार (20 वर्ष)
- बिटेश्वर कुमार (18 वर्ष)
- सत्यम कुमार (18 वर्ष)
- आकाश कुमार (19 वर्ष)
- रोहित कुमार
- विकाश कुमार (25 वर्ष)
- (सभी भोजपुर जिला निवासी)
बरामद हथियार और सामान
- एक 315 बोर सेमी ऑटोमैटिक राइफल
- एक देशी पिस्टल
- 49 जिंदा कारतूस (44 कारतूस 315 बोर और 5 कारतूस 7.65 बोर)
- 5 मोबाइल फोन
पहले भी बरामद हुए थे AK-47
पुलिस ने बताया कि इसी गिरोह के खिलाफ 24 अगस्त 2025 को भी छापेमारी की गई थी, जिसमें AK-47 समेत कई हथियार बरामद हुए थे। इस मामले में भी बिहटा थाना में केस दर्ज है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही अवैध बालू खनन और हथियारबंद गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।