बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पूर्वी चंपारण से 05 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लैपटॉप–मोबाइल–एटीएम कार्ड बरामद
Saturday, Sep 20, 2025-08:52 PM (IST)

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पहाड़पुर थाना क्षेत्र से साइबर अपराध में लिप्त 05 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में आपराधिक सामान बरामद किए गए हैं।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से 01 लैपटॉप, 13 मोबाइल (07 एंड्रॉयड और 06 कीपैड), 14 एटीएम कार्ड, 03 चेकबुक, 04 पासबुक, 01 आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल का ओनरबुक, 25 हजार रुपये नकद और सोने की एक अंगूठी जब्त की है।
गिरफ्त में आए अपराधी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान इस प्रकार की गई है –
- रवि कुमार (बरवां शर्मा टोला, थाना-गोविंदगंज)
- विकास कुमार सोनी (बहादुरपुर, थाना-गोविंदगंज)
- विवेक कुमार (लतिया वृत्तारामनगर, थाना-पहाड़पुर)
- सन्नी कुमार (जागापाकड़, थाना-हरसिद्धि)
- गनीष कुमार (बहादुरपुर, थाना-गोविंदगंज)
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्वी चंपारण के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर इन सभी आरोपियों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ में कई और साइबर अपराध मामलों का खुलासा होने की संभावना है। सभी आरोपियों पर पहाड़पुर थाना कांड संख्या-490/25 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पहाड़पुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष अमन कुमार, पुलिस अधिकारी विवेक कुमार, अमित कुमार रंजन, सशस्त्र बल, चौकीदार और जिला असूचना इकाई, मोतिहारी की टीम भी शामिल रही।