पटना में अवैध हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 8 अपराधी गिरफ्तार, असलहे बरामद
Thursday, Sep 11, 2025-07:40 PM (IST)

पटना:राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ पर विशेष जांच दल (SIT) की कार्रवाई में 8 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 5 स्मार्टफोन बरामद किए गए।
पुलिस को 10 सितंबर को सूचना मिली थी कि हथियार और नशे के कारोबार से जुड़े अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बनाकर पटना आ रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) की अगुवाई में SIT का गठन किया गया और सघन वाहन जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शामिल हैं—
- चंदन कुमार (21 वर्ष), पिता राम कुमार सिंह, ग्राम महदीनगर, जिला समस्तीपुर, वर्तमान पता मीठापुर बस स्टैंड, वार्ड 30, थाना जक्कनपुर, पटना।
- टुनटुन यादव (35 वर्ष), पिता शिवनंदन राय, ग्राम इन्द्रानगर राविलास चौक, वार्ड 31, थाना कंकड़बाग, पटना।
- सुमित कुमार उर्फ कल्लू उर्फ आरडीएस (27 वर्ष), पिता राकेश कुमार, ग्राम न्यू विगरापुर, वार्ड 30, थाना जक्कनपुर, पटना।
- कुमार अमरजीत यादव उर्फ छोटु (22 वर्ष), पिता सत्येन्द्र प्रसाद यादव, सा० अवस्थी चौक, वार्ड 07, थाना गौरीचक, पटना।
- राहुल कुमार (23 वर्ष), पिता दीनानाथ राय, ग्राम रामविलास चौक, वार्ड 31, थाना कंकड़बाग, पटना।
- मनीष कुमार (29 वर्ष), पिता रामनिरेखन राय, सा० नया टोला सगुना, वार्ड 15, थाना दानापुर, पटना।
- योगी कुमार (29 वर्ष), पिता महेन्द्र प्रसाद, ग्राम मुगिया चक, थाना हिलसा, नालंदा।
- राधेश्याम प्रसाद (40 वर्ष), पिता बेचन यादव, ग्राम अलीपुर, थाना हिलसा, नालंदा।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई से राजधानी पटना एक बड़ी वारदात से बच गई।
SIT टीम को मिली सफलता
इस अभियान का नेतृत्व दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने किया। उनके साथ सगुना मोड़ टीओपी प्रभारी रौशन कुमार, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार, चुनमुन कुमार, अरुण कुमार, नवीन कुमार और QRT टीम के जवान भी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।