मधुबनी पुलिस का बड़ा खुलासा: वारदात से पहले ही 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Sunday, Sep 07, 2025-07:26 PM (IST)

मधुबनी:मधुबनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात से पहले ही तीन कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। खजौली थाना क्षेत्र के करमौली चौक के पास से पकड़े गए इन अपराधियों के पास से 2 देशी कट्टा, 1 देशी रिवॉल्वर, 3 जिंदा कारतूस, 1 मिसफायर गोली, एक मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। एसपी मधुबनी के निर्देश पर एसडीपीओ झंझारपुर और खजौली थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। करमौली चौक से करीब 100 मीटर पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  • मो. शकील (25 वर्ष), निवासी दोस्तपुर, थाना खजौली
  • मो. अल्ताफ उर्फ लक्की (24 वर्ष), निवासी डुमरियाही, थाना खजौली
  • अजीत साफी उर्फ धोबी (25 वर्ष), निवासी रसीदपुर, थाना खजौली

बरामद सामान

  • 1 देशी रिवॉल्वर
  • 2 देशी कट्टा
  • 3 जिंदा कारतूस
  • 1 मिसफायर गोली
  • 1 मोटरसाइकिल (BR-32BA-4312)
  • 2 मोबाइल फोन

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ये पहले भी राजनगर और खजौली थाना क्षेत्र में दर्ज कई गंभीर मामलों में आरोपित रह चुके हैं।

मधुबनी पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ जारी है और आगे भी अपराध जगत से जुड़े अन्य कड़ियों का खुलासा होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static