बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार पुलिस ने 8 तस्कर दबोचे
Friday, Sep 05, 2025-07:46 PM (IST)

पटना:बिहार पुलिस ने मानव तस्करी और बच्चों की चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर दो मासूम बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। मामला 23 अगस्त का है जब औरंगाबाद की रहने वाली रेणु देवी कोटा-पटना एक्सप्रेस से अपने छह माह के बेटे देवांश राज उर्फ आर्यन के साथ पटना आ रही थीं। ट्रेन में उनके बगल में बैठा एक अज्ञात शख्स मौके का फायदा उठाकर पटना जंक्शन से बच्चे को लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पटना जंक्शन पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच व खुफिया इनपुट के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने इस कांड में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8 मोबाइल फोन बरामद किए। जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई कि गिरोह ने मासूम देवांश को पटना में ही 3.60 लाख रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक और मासूम अमन राज (6 वर्ष) को भी अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया। गिरोह बच्चों की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था।
बिहार पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा और मानव तस्करी जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।