पहले CSP संचालकों से लाखों लूटे, फिर भागते हुए रास्ते में एक शख्स की ले ली जान; जमुई में अपराधियों ने मचाया आतंक

Saturday, Sep 20, 2025-12:11 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के जमुई से लूट की बड़ी घटना और हत्या की खबर सामने आई है। दरअसल यहां बैखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर CSP संचालकों से लाखों रूपए लूटे। वहीं पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए एक शख्स की कुचलकर हत्या कर दी।

16 लाख रुपये लूटे

मिली जानकारी के अनुसार, मामला झाझा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम CSP संचालक राजेश बरनवाल और सुभाष झाझा स्टेट बैंक से 16 लाख रुपये निकालकर करहरा लौट रहे थे। नागी नकटी के पास नकाबपोश हथियारों से लैस अपराधी गाड़ी से उतरे। इसके बाद CSP संचालकों जान से मारने की धमकी देकर पैसे से भरा बैग छीन लिया। जिसके बाद गाड़ी में सवार होकर निकल गए। 

भागने के क्रम में एक शख्स को कुचल दिया

इधर घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार लुटेरों का पीछा किया। वहीं पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। इसी क्रम में बदमाशों ने रास्ते में एक शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने वाहन को घेर एक अपराधी को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बाकी के बदमाश भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static