Bihar News: कटिहार में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, टीम ने हिरासत में लिया इकबाल; आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला

Monday, Sep 08, 2025-03:51 PM (IST)

कटिहार: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने आज बिहार में आठ जगहों पर आतंकी फंडिंग, हथियारों की आपूर्ति और संदिग्ध सीमा पार संबंधों से जुड़े एक षड्यंत्र के मामले में व्यापक छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अभियान के दौरान एजेंसी ने कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र में अपने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति मोहम्मद इकबाल को हिरासत में लिया है। इकबाल और एक अन्य आरोपी रिजबुल के खिलाफ इस साल जनवरी में भी मामला दर्ज किया गया था और रिजबुल अभी जेल में है, जबकि इकबाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद नूर हाशिम और मोहम्मद निज़ाम के घरों की तलाशी ली, उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और संभावित सबूत जब्त किए। इकबाल के घर से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किया गया। इस मामले से सम्बंधित अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इकबाल को पहले कटिहार पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और तलाशी लेने के बाद एनआईए टीम ने उसके परिवार को एक लिखित नोटिस भी सौंपा। इसके अलावा कटिहार जिले के सेमापुर थाना अंतर्गत सुखासन और दुर्गापुर पंचायत क्षेत्रों में छापेमारी की गई। स्थानीय पुलिस ने इस अभियान के दौरान एनआईए की सहायता की। 

सूत्रों ने संकेत दिया कि जाँच आतंकवाद के वित्तपोषण और संभावित पाकिस्तानी संबंधों के इर्द-गिर्द घूम रही है। गृह मंत्रालय ने पहले ही मामले की संवेदनशीलता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने को देखते हुए जाँच एनआईए को सौंप दी थी। हाल के महीनों में एनआईए ने देश भर में आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल पर अपनी कारर्वाई तेज कर दी है। एजेंसी सीमा पार से सक्रिय आतंकी समूहों के संचालकों से कथित रूप से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिए काम कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static