छपरा में भयानक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 65 वर्षीय शख्स को कुचला... 5 KM तक घसीटता रहा शव

Thursday, Sep 11, 2025-05:48 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार के छपरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों द्वारा पीछा करने पर ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। 

सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े थे साहेब
जानकारी के अनुसार, घटना खैरा थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य मार्ग पर हुई। मृतक की पहचान मानपुर गांव निवासी साहेब खान (65) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साहेब सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े थे। तभी नगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साहेब खान और उनकी बाइक ट्रक में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद चालक शव को 5 किमी. तक घसीटता रहा। 

उधर, इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static