बिहार में बड़ी वारदात, 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, फिर खेत में फेंका शव।। Crime News
Sunday, Sep 28, 2025-05:57 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर शव को खेत में फेंक दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव की है। मृतक की पहचान गांव के सुरेश सहनी के पुत्र टुनटुन कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 25 तारीख को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन इसके बाद नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को युवक का शव गांव के एक खेत में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।