सारण में ओवरब्रिज पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी।। Chhapra Crime News
Sunday, Sep 14, 2025-03:54 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के पूर्वोत्तर राज्यों के छपरा कचहरी- थावे रेलखंड के राजापट्टी स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के सहारे रस्सी से लटका हुआ एक अज्ञात युवक लगभग (35) का शव बरामद किया गया है।
मशरक जंक्शन राजकीय रेल पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर शाम को स्थानीय यात्रियों ने शव को फुट ओवरब्रिज के सहारे लटका हुआ देख कर उन्हें इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया।
वहीं, शव की पहचान नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही अगले 72 घंटा तक शव को सुरक्षित रखने और सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जाने की जानकारी रेल थाना पुलिस ने दी है।