बिहार के वैशाली में 3 साल के मासूम का कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप; बर्थडे के दिन घर से हुआ था लापता

Saturday, Sep 27, 2025-11:53 AM (IST)

Bihar News: बिहार के वैशाली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहाँ गांव के एक कुएं से तीन वर्षीय मासूम का शव मिला। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना वैशाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान तीन वर्षीय मासूम ऋषभ कुमार के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने बर्थडे के दिन 25 सितंबर से घर से लापता था और बहुत ढूंढने पर भी कुछ पता नहीं लगा। वहीं 36 घंटे बाद ग्रामीणों ने कुआं में पड़ा उसका शव देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचित किया। वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद मां-बाप गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है ऋषभ तीन भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था। 

पिता ने हत्या का आरोप लगाया

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static