कैमूर में होटल में मचा हड़कंप! एक साथ ट्रक सहित 3 वाहन दीवार तोड़कर अंदर घुसे, मौके पर ही कुक ने तोड़ा दम
Wednesday, Sep 24, 2025-01:09 PM (IST)

कैमूर (अजीत कुमार): बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक अनियंत्रित ट्रक, कंटेनर और मैजिक सीधा एक होटल में जा घुसे। वहीं इस हादसे में होटल में काम करने वाले एक कुक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा दिल्ली कोलकाता हाईवे पर मुठानी के समीप राधा कृष्ण लाइन होटल का है। मृतक कुक की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाना अंतर्गत काशीकेवाल निवासी शीतल यादव के रुप में हुई है। बुधवार की अहले सुबह गुजरात से झारखंड के लिए टाइल्स लादकर कर जा रहे ट्रक ने असंतुलित होकर अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने राधा कृष्ण होटल के समीप पहले से खड़ी एक कंटेनर और मैजिक में टक्कर मारी। इसके बाद तीनों वाहन एक साथ होटल को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर जा घुसे। इस दौरान अंदर सोया हुआ होटल का कुक वाहनों की चपेट में आ गया है, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। जबकि एक रोहतास के दिनारा का निवासी बृजेश चौधरी घायल हो गया। मौके पर अफरा तफरी पैदा हो गई। इसी बीच भाग कर कई लोगों ने अपनी जानें बचाई।
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतक के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।