सुपौल में दर्दनाक हादसा...निर्माणाधीन शौचालय टैंक में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, मचा कोहराम

Saturday, Sep 13, 2025-05:08 PM (IST)

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन शौचालय टैंक में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या-7 में हुआ। मृतकों की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के दीपक कुमार उर्फ दशरथ और रवि मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पहले टैंक के अंदर उतरा। टैंक में उतरते ही रवि का दम घुटने लगा। दीपक ने रवि को तड़पता देखा तो वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक के अंदर कूद गया। वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की मौत हो गई।

इस घटना के समय मौके पर मौजूद ठेला चालक ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static