कैमूर में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

Friday, Sep 19, 2025-11:44 AM (IST)

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दशौती के समीप का है। मृतकों में विजय मुसहर और उनके बहनोई वीरेंद्र मुसहर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात्रि अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद परिवारों में चीख-पुकार मच गई। 

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस द्वारा घटना के आरोपी और अज्ञात वाहन के खिलाफ लगातार जांच की जा रही है। वहीं हादसे की सूचना पाकर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static