बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात! युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव....मचा हड़कंप

Tuesday, Oct 07, 2025-01:02 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां युवक की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर-10 की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद खून से लथपथ शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया। वहीं जब आज सुबह लोगों ने खेत में पड़ा शव देखा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम से निकला था और उसके बाद घर ही नहीं लौटा। उसके बाद ये समाचार मिला। वहीं इस खौफनाक वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।  

इधर मौके पर पहुंची सिंघौल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अपराधियों के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु कर दी है। फिलहाल जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static