बिहार में 65 वर्षीय महिला का बेरहमी से मर्डर, शौच करने गई हुई थी गीता, हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
Thursday, Oct 09, 2025-04:41 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दाउदपुर गांव निवासी गीता कुंवर (65) शौच करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। अपराधी उक्त महिला के शव को चंवर में ठिकाना लगा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी मिंटू कुमार सिंह को पकड़ कर मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पकड़े गए अपराधी ने इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।