बिहार के रोहतास में दिनदहाड़े मर्डर! पारिवारिक विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस देखती रह गई

Friday, Oct 10, 2025-07:15 PM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शुक्रवार (10 अक्टूबर 2025) को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। Shivsagar police station area के Kirhindi village में नाली विवाद को लेकर चली गोली में 20 साल की युवती Shivani Kumari उर्फ गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी उस समय हुई जब मौके पर Dial-112 Police Team विवाद शांत कराने पहुंची हुई थी।

मृतका के पिता Sudhakar Singh स्थानीय निवासी हैं। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पड़ोसी Bihari Singh से नाली के पानी को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। गुस्से में आकर बिहारी सिंह के बेटे Sunil Singh ने घर से हथियार निकाला और फायरिंग कर दी।

पुलिस के अनुसार, गोली Shivani के भाई Shivam Kumar पर चलाई गई थी, लेकिन वह भटककर Shivani को लग गई। गोली गर्दन में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल शिवम को इलाज के लिए Sasaram Sadar Hospital में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद Sub-Inspector (Dial 112) ने बताया कि विवाद शांत करवाने के बाद पुलिस जब लौट रही थी, तभी दोबारा गोली चलने की सूचना मिली। जब टीम दोबारा मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

रोहतास के एसपी ने बताया कि Sunil Singh group से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार raids की जा रही हैं। घटनास्थल को FSL team ने सील कर लिया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतका Inter student थी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static