घरेलू विवाद में खूनी खेल! चाचा ने भतीजी की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
Friday, Oct 10, 2025-11:32 AM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना के किरहिंडी गांव में शुक्रवार की सुबह पारिवारिक विवाद में चाचा ने अपनी भतीजी की गोली मार हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, शिवानी कुमारी उर्फ गोल्डी (17) को पारिवारिक विवाद के दौरान चाचा सुधाकर सिंह ने गोली मार दी। गोली लड़की के गर्दन में लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम के ट्रामा सेंटर में लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी चाचा ने भतीजी के सिर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया था।
बताया जाता है कि परिवार में पिछले दो वर्षों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया की मृत युवती के चाचा सुधाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।