Crime News: छपरा में मोबाइल कारोबारी की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर मार डाला; वारदात से दहला इलाका

Thursday, Oct 09, 2025-10:32 AM (IST)

छपरा: बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां बुधवार देर रात एक मोबाइल कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अमनौर की है। मृतक मोबाइल व्यवसायी की पहचान अमनौर के हरनारायण गांव निवासी 34 वर्षीय सोनू कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने के क्रम में मोबाइल व्यवसायी ने दम तोड़ दिया।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने जल्दी से जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिलाया। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static