Bihar Crime: जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल...प्रापर्टी के लिए भाई ने की भाई की हत्या, गयाजी में दिल दहलाने वाला कांड
Friday, Oct 03, 2025-12:53 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गयाजी जिले में विजयादशमी की रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल यहां जमीनी विवाद के चलते एक शख्स ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शेरघाटी थाना इलाके के नई बाजार मोहल्ले की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम राजेश बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश ने जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई को मारा डाला। राजेश ने दीपक को चार गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेश ने थाने जाकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया और दीपक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। बताया जा रहा है कि दीपक राजेश के चाचा का गोद लिया हुआ बेटा था। राजेश के चाचा ने सारी जमीन-जायदाद दीपक के नाम कर दी। इसी बात से नाराज होकर राजेश ने दीपक की जान ले ली।
वहीं राजेश द्वारा सरेंडर करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दीपक का शव बरामद किया। साथ ही पुलिस को मौके से खोखे और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पटना में दिल दहलाने वाली वारदात, पहले की 6 वर्षीय मासूम की हत्या...फिर पंखे से लटकाया शव; फैली सनसनी
