Purnea Crime: नशे की लत ने बना दिया हत्यारा, पैसे न देने पर बेटे ने ली पिता की जान; वारदात को अंजाम दे हुआ फरार
Wednesday, Oct 01, 2025-12:01 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जहां एक बेटे ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान संजय साह के रूप में की गई है। आरोपी बेटे की पहचान अमित के रुप में की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे अमित को नशे की बहुत बुरी लत है। जिस कारण आए दिन वह नशे के लिए अपने पिता से पैसों की मांग करता रहता था। इस बार भी उसने पिता से नशे के लिए कुछ पैसे मांगे। पिता संजय साह गली-गली समान बेचकर बहुत मुश्किल से घर का खर्चा चला रहा था। वह रोज-रोज नशे के लिए अपने बेटे को पैसे देने में सक्षम नहीं थे। वहीं अमित को नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने गुस्से में आकर पिता संजय साह को चाकू से गोद डाला। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर आरोपी बेटा खौफनाक वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है।